Bank Holiday List: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, इसी महीने निपटा लें जरूरी काम; वरना होगी परेशानी

नई दिल्ली, Bank Holiday List | अगर आपका सरकारी व निजी बैंकों से संबंधित कोई काम अटका पड़ा है तो उसे जल्द पूरा करवा लें वरना फिर बाद में पूरा नहीं हो पाएगा. सितंबर के महीने में बैंकों की 16 दिन छुट्टी रहेगी, जिसकी वजह से कर्मचारी आपका काम नहीं कर पाएंगे. आप भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर में छुट्टियों की लिस्ट देखकर भी यह पता लगा सकते हैं. बता दें कि शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल अगले महीने सितंबर में 16 दिन की बैंकों की छुट्टी रहेगी और यह सभी छुट्टियां सार्वजनिक व प्राइवेट बैंकों में लागू रहेंगी.

Bank Image

16 दिन बैंकों में नहीं होगा काम- काज

आपको बताते चलें कि अगले माह बैंकों में 16 दिन किसी भी ग्राहक के काम- काज नहीं होंगे. भारत में कुछ ही दिनों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. सितंबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है, इस महीने कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद- ए- मिलाद के कारण बैंक कई दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपका कोई बैंकों से संबंधित जरूरी काम अटका पड़ा है तो इसी अगस्त माह में पूरा कर दें या फिर छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर अपने काम के लिए नई प्लानिंग करें. आईए जानते हैं किस- किस दिन रहेंगे बैंक बंद…

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सितंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 3 सितंबर: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 9 सितंबर: दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 सितंबर: रविवार के कारण देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 17 सितंबर: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 सितंबर: विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 सितंबर: गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 सितंबर: गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर कोच्चि, पणजी और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 सितंबर: चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 सितंबर: रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के चलते गुवाहाटी में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 27 सितंबर: मिलाद- ए- शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 सितंबर: ईद- ए- मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 सितंबर: ईद- ए- मिलाद- उन- नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit