बुरी खबर: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को आया हार्ट अटैक, हालात नाजुक

नई दिल्ली । सीने में अचानक दर्द उठने के कारण सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली की तबीयत पर पहला आधिकारिक बयान सामने आया है. वुडलैंड हॉस्पिटल की एमडी और सीईओ डॉ रुपाली बसु की माने तो दादा हैमोडडायनामिक रूप से स्थिर है. उन्हें ड्यूल एंटीप्लेटलेट्स और स्टेन की खुराक मिली है.

GANGULI

शनिवार सुबह को अचानक सीने में दर्द उठा

शनिवार सुबह अपने आवास क्षेत्र जिम में कसरत के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान को अचानक तेजी से सीने में दर्द उठा. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. दीदी ने ट्वीट कर लिखा कि यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने कहा कि उनके जल्दी से स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

2019 में संभाली बीसीसीआई की कमान

हाल ही में दिल्ली में स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर सौरव गांगुली पहुंचे थे. इससे पहले 24 दिसंबर को वह अहमदाबाद में हुई बीसीसीआई की एजीएम में भी शामिल हुए थे. 2019 में उन्होंने बीसीसीआई की कमान संभाली थी. मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरने के बाद बिखराव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम को सौरव गांगुली के रूप में एक कुशल नेतृत्व मिला. युवराज सिंह,हरभजन सिंह, आशीष नेहरा,वीरेंद्र सहवाग मोहम्मद कैफ आदि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में दादा ने अहम भूमिका निभाई. 2003 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी भारत का नाम ऊंचा किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit