जुलाई महीने में बैंक जाने से पहले डाल लें छुट्टियों पर एक नजर, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

फाइनेंस डेस्क, Bank Holidays July 2024 | आजकल लोग बैंकों में लाइन में लगने से काफी बचते हैं, क्योंकि वह डिजिटल ट्रांजैक्शन करना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि, ऑनलाइन तरीके से ट्रांजैक्शन करने के बावजूद कई कामों के लिए आज भी बैंक जाना पड़ता है. अगर आपको लोन लेना है, खाता इन- एक्टिव से एक्टिव करवाना है, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है या फिर कोई डॉक्यूमेंट जमा करना हो, तो इसके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा. वहीं, अब साल का सातवां महीना भी शुरू हो चुका है.

State Bank of India

जैसा कि हम सभी जानते हैं हर महीने बैंक की छुट्टी भी रहती है. तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको जुलाई महीने में बैंक के बंद होने की लिस्ट बताएंगे. दरअसल, इस महीने कुल 12 छुट्टियां रहने वाली है. ऐसे में अगर आपको कोई काम हो, तो समय से पहले उसे निपटा लें. आइए जानते हैं आपके शहर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे…

बैंक हॉलिडे जुलाई 2024

  • 3 जुलाई को शिलांग में बेह दीनखलाम के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 जुलाई को मिजो हमीचे इंसुइहखौम पावल के मौके पर अजवाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 7 जुलाई को पूरे देश भर में रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 जुलाई को इंफाल में कोंग रथ यात्रा के कारण बैंकों की छुट्टियां रहेगी.
  • 9 जुलाई को गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार रहेगा, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जुलाई को भी रविवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला के कारण देहरादून में सभी बैंकों की छुट्टियां रहेगी.
  • 17 जुलाई को मोहर्रम है, जिस कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • वहीं, 21 जुलाई को रविवार होने के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • इसके बाद, 27 जुलाई को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 जुलाई को रविवार पड़ने के कारण भी देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!