लोकसभा चुनावों से पहले बड़ी खुशखबरी, देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

नई दिल्ली | देशभर में किसी भी समय लोकसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है लेकिन उससे पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने हिंदुस्तान की जनता को बड़ी राहत प्रदान की है. चौतरफा महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है. इससे पहले करीब 2 साल पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की गई थी.

Petrol Diesel Price 1

पेट्रोल- डीजल हुआ सस्ता

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल 2-2 रूपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. नई कीमतें शुक्रवार यानि आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें घटाई हैं, जिससे इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 5 रूपए तक कम हुई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पेट्रोल की नई कीमतें

पेट्रोलियम कंपनियों की इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं जो पहले 96.72 रुपए प्रति लीटर थीं. वहीं, मुंबई में ये कीमत अब 104.21 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 103.94 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 100.75 रुपए प्रति लीटर होगी. चंडीगढ़ में पेट्रोल का नया भाव 94.20 रूपए प्रति लीटर हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

डीजल की नई कीमतें

इसी तरह, दिल्ली में अब डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 92.15 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 90.76 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 92.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है. चंडीगढ़ में डीजल का नया भाव 82.26 रूपए प्रति लीटर हो गया है.

कैसे तय होती है पेट्रोल- डीजल की कीमतें

बता दें कि भारत सरकार ने 19 अक्टूबर, 2014 को ईंधन की कीमतें निर्धारण करने का काम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर छोड़ दिया था. अभी ऑयल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, पेट्रोल- डीजल के ट्रांसपोर्ट का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल का भाव निर्धारित करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit