PM किसान योजना की 8वीं किस्त से पहले चेक करें लिस्ट में अपना नाम, इस दिन आएगी खातों में रकम

नई दिल्ली | PM किसान योजना पर 12 करोड़ से अधिक किसान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं. उनके खातों में ₹2000 की रकम जल्द ही भेज दी जाएगी. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड करोड़ों लाभार्थियों को जिस खबर का इंतजार था, आखिरकार वह मिल गई है.

Farmer Kisan

इस दिन आएँगे खातों में रूपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अक्टूबर को 9.50 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 2- 2 हजार रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये जानने के लिए आप अपने गांव की लिस्ट/ स्टेटस को चेक कर सकते हैं. आज हम आपको एक साधारण सा तरीका बताएंगे, जिससे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से ही इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

ऐसे करें लिस्ट चेक

  • अगर आप अपने गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर विज़िट करना होगा.
  • पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने राज्य, शहर गांव का नाम चुनना होगा.
  • इसके बाद ‘GET Report’ पर क्लिक करें। आपके सामने पूरे गांव के लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'लाडो लक्ष्मी योजना' को लेकर कांग्रेस- बीजेपी आमने- सामने, पढ़ें महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रूपए

ऐसे करें पीएम किसान स्टेटस चेक

  • आपका नाम अगर गांव की लिस्ट में शामिल है, लेकिन फिर भी आपको किश्त नहीं मिल पा रही है तो इसके लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल पर बने नो योर स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर कैप्चा कोड डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद ओटीपी को वेरीफाई कर दें.
  • आपके सामने आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन, एलिजिबिलिटी स्टेटस, लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट डिटेल नजर आ जाएगी.
  • अगर आपके स्टेटस में FTO Processed हमने हरे रंग से टिक के साथ यस लिखा है तो आपके खाते में 5 अक्टूबर को ₹2000 भेजे जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit