पीएम किसान योजना के लाभार्थी 31 मार्च तक करवा ले ये काम, वरना खाते में नहीं आएंगे रुपये

नई दिल्ली,पीएम किसान योजना | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है. इस योजना के लाभार्थी किसानों को बैंक खाते को ई-केवाईसी वेरीफिकेशन कराना जरूरी है. इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई है. किसान ई-केवाईसी किसी भी साइबर कैफे पर जाकर वेरीफाई करवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. यदि आपने यह काम नहीं कराया तो आपके खाते में आने वाले इस योजना के कितने आना बंद हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

KISAN 2

इसके बारे में विस्तार से बताते हुए जिंद डीसी डॉ मनोज कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों का ई-केवाईसी वेरीफिकेशन का काम शुरू कर दिया गया है. जो आगामी 31 मार्च 2022 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा.

ई-केवाईसी कराने के बाद किसान आसानी से किसानों से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया है कि ईकेवाईसी मेरे सभी किसानों को अपना वेरिफिकेशन कराना बेहद जरूरी है ताकि उन्हें लगातार संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जिंदगी डॉ मनोज कुमार ने आगे बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी के वेरिफिकेशन का कार्य कराना बेहद जरूरी है. यह कार्य पीएम किसान पोर्टल तथा संबंधित एप्लीकेशन के माध्यम से निशुल्क कराया जा सकता है. साथ ही, देसी डॉक्टर मनोज कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए. ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसकी जानकारी मिल सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit