त्योहारी सीजन पर बिगड़ेगा रसोई का बजट; भारत आटा, चावल और दाल की कीमतों में इजाफा

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर आमजन की रसोई का बजट बिगड़ने वाला है. दरअसल, मोदी सरकार की ओर से सस्ते दामों पर जो आटा, चावल और दाल मुहैया कराई जा रही थी, उनके दामों में बढ़ोतरी की तैयारी हो गई है. सरकार के मंत्रिस्तरीय पैनल ने उनके दाम बढ़ाने के लिए चर्चा कर ली है और अब जल्द ही बढ़े हुए दाम पर इनकी बिक्री शुरू की जाएगी.

basmati chawal rice

आमजन को मंहगाई का झटका

त्योहारी सीजन पर आमजन को मंहगाई का जोरदार झटका लगेगा क्योंकि इस बार भारत आटा, चावल और दाल की बिक्री बढ़े हुए दामों पर की जाएगी. 1 सप्ताह बाद इनकी बिक्री शुरू होगी और लोगों को इसके लिए पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ये होंगे नए दाम

  • 10 किलोग्राम आटे थैली की नई कीमत 275 रूपए से बढ़कर 300 रूपए कर दी गई है.
  • 10 किलोग्राम चावल के लिए अब 320 रूपए देने होंगे जबकि पहले 295 रूपए देने पड़ते थे.
  • 1 किलोग्राम चना दाल के लिए 60 रूपए की जगह पर 70 रूपए देने होंगे.

इस बार क्या होगा खास

हिंदू बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक भारत दाल (मूंग) की बिक्री के लिए 107 रूपए प्रति किलो का भाव रखा जा सकता है, जबकि भारत दाल (मसूर) को इस बार सस्ते खाद्य उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. मसूर दाल का भाव 89 रूपए प्रति किलो रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ज्यादा चावल बांटने का लक्ष्य

सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार इस समय स्टॉक में रखे गए चावल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बांटना चाहती है. एक तरफ तो सरकार चावल की सब्सिडी पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती है. वहीं, स्टॉक में रखे चावल की बड़ी सप्लाई को भी एडजस्ट करना चाहती है.

वहीं, साल 2024- 25 मार्केटिंग ईयर के लिए भी ताजा सरकारी खरीद चालू हो चुकी है. इसके चलते अगले छह महीने में वेयरहाउस को खाली करने का दबाव होगा जिससे चावल और गेहूं की नई फसल को रखने के लिए जगह बन सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit