नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना दीवाली यानि नवंबर के महीने तक चलेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत हैं. हमारी कोशिश यही है कि कोई गरीब व्यक्ति भुखा न सोने पाएं.
क्या है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
PMGKAY एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के भीषण दौर में आर्थिक प्रभाव को कम करने में सहायता प्रदान करने के लिए की थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जाता है.
कौन लें सकता है लाभ
इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले देश के 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य पांच किलो मुफ्त अनाज (गेहूं या चावल) की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अलावा एक किलोग्राम दाल भी दी जा रही है. यह पांच किलो अनाज राशनकार्ड पर पहले से मिल रहें अनाज के अतिरिक्त दिया जा रहा है. अतिरिक्त पांच किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना का संदेश हरियाणा वासियों तक पहुंचाया. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस योजना का विस्तार दीपावली यानि नवंबर तक कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!