नई दिल्ली | देश में इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की तैयारी काफी जोरों शोरों से की जा रही है. बता दें कि यह इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) सौर ऊर्जा से चार्ज होंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान सरकार के प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार देश की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बिजली चालित बनाने की ओर अग्रसर है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्योग मंडल इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
इस कदम से अधिक माल ढूलाई क्षमता वाले ट्रकों और बसों की चार्जिंग आसान हो जाएगी. बता दें कि इलेक्ट्रिक हाईवे ऐसी सड़क होती है जो फर्राटे भरने वाले वाहनों को बिजली की आपूर्ति करने में सक्षम होती है. इसमें ओवरहेड विद्युत लाइन से ऊर्जा की आपूर्ति भी शामिल है. आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग व्यवस्था के विकास को प्रोत्साहन करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक पूर्ण विकसित बुनियादी ढांचा वित्तीय गतिविधियों को बढ़ाने में भी काफी मददगार होता है. जिसके जरिए कई नई कंपनियां भी पैदा होती है और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होती है.
26 नए हाईवे पर चल रहा है काम
देश में 26 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. सड़क मंत्रालय की तरफ से टोल प्लाजा को सौर ऊर्जा द्वारा संचालित किए जाने को भी प्रोत्साहन किया जा रहा है. वही कुछ दिन पहले संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में एक लिखित जवाब में नितिन गडकरी ने कहा था कि 19 मार्च 2022 तक देश में कुल 10,60,707 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जबकि ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के आंकड़ों के अनुसार 21 मार्च 2022 तक देश में 1742 पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर भी कार्य किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!