SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को जोरदार झटका, EMI और रेंट पेमेंट के लिए देना होगा इतना चार्ज

नई दिल्ली | अगर आप भी उन ग्राहकों में से हैं जिनके पास SBI क्रेडिट कार्ड है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, दिवाली से पहले एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है. बैंक ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड से किए गए किराए के भुगतान पर प्रोसेसिंग फीस लगाएगी. ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से किए गए किराए के भुगतान पर 99 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करेगी. ये नियम 15 नवंबर 2022 से प्रभावी होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Debit Credit Card

इसके अलावा, एसबीआई कार्ड्स ने मर्चेंट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस में भी बदलाव किया है. बैंक ने इसे 99 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है. ऐसे लेनदेन पर 18% की दर से जीएसटी भी लगाया जाएगा.

15 नवंबर 2022 से लागू होगा नया नियम

लोगों को मिल रहा है इस प्रकार का एसएमएस- Dear Cardholder, charges on your credit card shall be revised/levied w.e.f 15 Nov’22.” For more information, the customers are requested to visit the company’s website

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आईसीआईसीआई ने भी बढ़ाया चार्ज

पिछले महीने आईसीआईसीआई बैंक ने घोषणा की कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान पर 1% की प्रोसेसिंग फीस लगेगी. प्रोसेसिंग शुल्क 20 अक्टूबर, 2022 से लगाया जाएगा. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को एसएमएस में कहा था कि- Dear customer, starting 20-10-2022, all transactions on your ICICI Bank credit card towards rent payment will be charged at 1% fee.”

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से किराए का भुगतान

आमतौर पर पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, क्रेड, रेड जिराफ, माईगेट, मैजिकब्रिक्स जैसे थर्ड पार्टी ऐप हैं जो लोगों को क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान करने की अनुमति देते हैं. ये तृतीय-पक्ष ऐप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान करने के लिए सुविधा शुल्क लेते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit