दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर टाइमिंग में बड़ा बदलाव, सफर करने से पहले पढ़ें नया टाइम-टेबल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो विस्तार के चौथे चरण के तहत निर्माण कार्य के चलते येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है.

Delhi Metro Train

ये रहेगा नया शेड्यूल

इस निर्माण कार्य के चलते 18 दिसंबर यानि आज से 28 दिसंबर तक समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए सुबह में एक घंटा देरी से मेट्रो उपलब्ध होगी. वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात साढ़े 9 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होगी.

यह भी पढ़े -  उपलब्धि: किसानों को कीटनाशकों से बचाएगा स्वदेशी कवच, 10 चूहों पर अध्ययन के बाद बना खास कपड़ा

X पर शेयर की जानकारी

DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा है कि समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:02 से मिलेगी और अंतिम ट्रेन रात में 10:45 बजे उपलब्ध होगी. वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बदली के लिए आखिरी ट्रेन रात में साढ़े 9 बजे उपलब्ध होगी.

डीएमआरसी ने बताया है कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:07 बजे और रात में अंतिम ट्रेन 10:45 बजे उपलब्ध होगी. वहीं, जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 6:10 बजे उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  New Year 2025: नए साल से बदलेगी बैंकों की टाइमिंग, घर से निकलने से पहले चेक कर लें समय सारणी

रेड लाइन पर नया समय

इसके अलावा, रेड लाइन पर 18-31 दिसंबर तक शहीद स्थल नया बस अड्डा गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से रिठाला के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 10:45 बजे ही उपलब्ध होगी. जबकि केशव पुरम से रिठाला के लिए आखिरी ट्रेन रात साढ़े 11 बजे उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit