नई दिल्ली | सेना ने 2023 में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया को परिवर्तित करने का निर्णय किया है. इसके अंतर्गत, अब भर्ती दौड़ रैली से पहले उम्मीदवारों को आनलाइन ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (CEE) देनी होगी. जो भी उम्मीदवार न्यूनतम कटऑफ सूची में आएंगे केवल उन्हें ही अगले चरण की दौड़ रैली में शामिल करेंगे. आपको बता दें कि इस साल सेना में 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. इन सबकी भर्ती नई प्रक्रिया के अंतर्गत की जाएगी.
फरवरी के बीच में खुलेगा ऑनलाइन अप्लाई विंडो
मिली जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. इसके बाद, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे. कंप्यूटर आधारित परीक्षा देश में लगभग 200 से ज्यादा केंद्रों पर कराई जाएगी. इसके लिए सेना ने सारी तैयारियां कर ली है.
भर्ती प्रक्रिया में इन बदलावों को लेकर सेना की तरफ से आवश्यक सूचनाएं जारी कर दी गई हैं. 2023 के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विंडो फरवरी के बीच तक खुल जाएगा और यह एक महीने तक खुला रहेगा. बदली हुई भर्ती प्रणाली की देशभर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को भी कम करने में लाभ होगा.
मौजूदा प्रक्रिया में पहले होता है शारीरिक फिटनेस परीक्षण
सेना ममें अग्निवीरों की भर्ती 2022 से शुरू हुई है. फिलहाल, भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का शारीरिक फिटनेस परीक्षण होता है. इसके बाद, मेडिकल परीक्षण और फिर लास्ट चरण में संयुक्त प्रवेश परीक्षा होती है. नई भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अब सबसे पहले CEE होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!