Kanjhawala Case: बयान पलटने वाली निधि को लेकर बड़ा खुलासा, आगरा में दर्ज है ये मामला

नई दिल्ली, Kanjhawala Case | कंझावला केस की इकलौती गवाह निधि तब से अपने और केस से जुड़े अपने दावों को लेकर कई सवाल उठाती रही है. सबसे पहला सवाल यही उठा कि अगर अंजलि निधि की दोस्त थी तो उसे मरा हुआ छोड़कर कैसे भाग गई. अगर वह भाग भी गई तो उसने समय रहते पुलिस को इस बारे में क्यों नहीं बताया. करीब दो दिन बाद जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो उसके बारे में पता चल सका. अब इस निधि को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसकी पुष्टि निधि की मां ने की है. उन्होंने स्वीकार किया है कि निधि के खिलाफ आगरा में मामला दर्ज है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Kanjhawala case

निधि को लेकर खुलासा

निधि की मां ने बातचीत में बताया कि उनकी बेटी को उनके भाइयों ने परिवार से निकाल दिया है. निधि कई सालों से अपने परिवार से अलग रह रही हैं. ऐसा क्यों पूछा गया तो उसने कहा कि वह अपनी सहेलियों के साथ घूमती थी इसलिए भाइयों ने उसे अलग कर दिया लेकिन वह बेटी से मिलने आती रहती है. उन्होंने पुष्टि की है कि कुछ साल पहले उनकी बेटी के खिलाफ आगरा में मामला दर्ज किया गया था लेकिन यह किस मामले में था उन्हें नहीं पता.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, निधि के खिलाफ आगरा में नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में अभी तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई सफाई नहीं मिली है. आज पुलिस निधि को पूछताछ के लिए ले गई है. माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस इन तथ्यों का भी खुलासा कर सकती है. इसी बीच निधि के पड़ोसी ने बताया है कि निधि ने उसे धमकी दी है कि वह उस रात के बारे में किसी से कुछ न कहे.

निधि ने जान को बताया खतरा

गुरुवार को अंजलि के परिजन निधि के घर के बाहर आए थे. जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों से उसे घर से निकालने को कहा. लोगों ने निधि के खिलाफ नारेबाजी की. उस गली में रहने वाले लोग भी अंजलि के परिवार वालों का साथ दे रहे थे. मोहल्ले वालों ने उसके घर की बिजली की मेन लाइन बंद कर दी. ऐसे में निधि ने पुलिसकर्मियों से अपनी सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

उनका कहना है कि उनके घर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए. उसने लोगों पर हमले की आशंका जताई है. निधि चश्मदीद होने के कारण उसके घर के बाहर 24 घंटे दो से तीन पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit