दिल्ली वालों के लिए बड़ा तोहफा, जनता के लिए खोला गया स्काईवॉक

नई दिल्ली | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन पहुंचने के लिए यात्रियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं है. यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाला स्काईवॉक आम जनता के लिए खोल दिया गया है. जहां बीते कुछ दिनों से आवाजाही जारी है. बता दे ऐसी ही सुविधा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी मौजूद है और अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को स्काईवॉक के जरिए मेट्रो से जोड़ दिया गया है. जिससे एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Skywalk

स्काई वॉक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अजमेरी गेट साइड और उसके पास यलो लाइन मेट्रो पर स्थित नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ एयरपोर्ट लाइन के बीच संपर्क स्थापित करती है. बता दे स्काईवॉक की लंबाई 242 मीटर है जिस पर आम लोगों की आवाजाही 5 मार्च शनिवार से शुरू कर दी गई हैं जिससे दिल्ली मेट्रो स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यातायात प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली मेट्रो और उत्तरी रेलवे ने किया स्काईवॉक का निर्माण

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस स्काईवॉक का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेलवे निगम ने उत्तरी रेलवे के साथ मिलकर किया है और यह स्काईवॉक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ वाले हिस्से के पास येलो लाइन मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट लाइन को जोड़ती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कोरोना की वजह से निर्माण में हुई देरी

दिल्ली मेट्रो के अधिकारी के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में इस अनोखी स्काईवॉक का निर्माण प्रमुख इंजीनियर की तैनाती में किया गया है. हालांकि कोरोनावायरस की वजह से इसके निर्माण कार्य में देरी हुई है.

फुटओवर ब्रिज

नवनिर्मित स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के भीतर ही फुट ओवर ब्रिज का भी विस्तार हो रहा है यह फुट ओवर ब्रिज रेलवे प्लेटफार्म के अजमेरी गेट हिस्से को दिल्ली से जुड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit