नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को RRTS का बड़ा तोहफा, अब टिकट बुक करवाने के लिए नहीं जाना होगा स्टेशन

नई दिल्ली | यदि आप भी नमो भारत ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. अब इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. अब आपको टिकट लेने के लिए स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं है. यात्री आरआरटीएस (RRTS) स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में कहीं से भी एक टेप से टिकट ले पाएंगे. इसी संबंध में आरआरटीएस कनेक्ट एप पर यात्रा के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया जा सकेगा. विश्व में पहली बार आरआरटीएस कनेक्ट एप पर अनोखी वन टिकट बुकिंग देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Rapid Train

अब नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नमो भारत ट्रेन में यात्रियों के सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए अब मोबाइल ऐप के माध्यम से वन टेप टिकटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है. इस नए फीचर की सहायता से यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए न तो ऐप मे गंतव्य स्थान लिखना होगा, ना ही एडवांस टिकट बुक करवानी होगी. एक क्लिक के जरिए ही यात्रा के लिए क्यूआर टिकट जनरेट हो जाएगा. यह इन्नोवेटिव वन टाइप बुकिंग सुविधा यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए शुरू की गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस प्रकार ले पाएंगे सुविधाओं का लाभ

अभी तक सामान्य यात्रा में यात्रियों को प्रस्थान और गंतव्य चयन करने की आवश्यकता होती थी, परंतु अब उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं करना होगा. यात्रियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने ई वॉलेट को मोबाइल एप्लीकेशन से लिंक करना होगा. जरूरी है कि आपका ई वॉलेट में न्यूनतम 100 रुपये हो.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

साथ ही, इस ऐप का उपयोग करते समय आपको अपने मोबाइल फोन की लोकेशन सेवाओं को भी एक्टिव रखना होगा, ताकि ऐप टिकट बुक करते समय यात्रा के प्रयुक्त आरआरटीएस स्टेशन की लोकेशन को आसानी से पहचान सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit