ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस दिन मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

नई दिल्ली | भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जल्द ही ऋषभ पंत को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. वहीं, इन दिनों ऋषभ पंत की तरफ से सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने अपने रिकवरी के बारे में लिखा है. बता दें कि ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Rishabh Pant

इस दिन ऋषभ पंत को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

यहां उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्टस से बात करते हुए कहा था कि उनके स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार आ रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहता है तो इसी सप्ताह ऋषभ पंत अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे लिए दुआ करने वालों के लिए दिल से धन्यवाद. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मैं तेजी से रिकवर हो रहा हूं. आप सभी को पता है कि मेरी सर्जरी सफल रही और मेरी तेजी से रिकवरी हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

29 दिसंबर को हुआ था कार एक्सीडेंट

आप सभी के प्यार से मुझे बुरे वक्त में ताकत मिली, इसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद. पिछले साल 29 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटे आई थी. देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit