नई दिल्ली | यदि आप भी PM किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. केंद्र सरकार की तरफ से वैसे तो किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है और उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है परन्तु इन योजनाओं में सबसे खास योजना पीएम किसान योजना है.
केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के जरिए देश के करोड़ों किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. यदि आप भी 15वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप उससे पहले यह तीन काम जरुर करवा लें. तभी आप 15वीं किस्त का लाभ ले पाएंगे.
PM किसान की 15वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट
आपको 15 अक्टूबर से पहले ही इन सभी कामों को पूरा करवा लेना है, तभी आप इंस्टॉलमेंट का लाभ ले पाएंगे. आपके पास महज 7 दिनों का समय ही बचा हुआ है, जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं जरूरी है कि उन सभी ने ई केवाईसी करवा रखी हो. अगर आपने अभी तक भी ई- केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपको 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
इसके अलावा, लैंड डीटे सीडिंग की जानकारी देनी होगी. जरूरी है कि आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए. किसानों को यह सभी काम 15 अक्टूबर 2023 से पहले पूरे करवा लेने हैं, तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.
इन्हीं किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को पहले भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि आने वाली किस्तों का लाभ उन्ही किसानों का मिलने वाला है, जिन्होंने ई- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा रखी है. जल्द ही, योजना के लाभार्थियों को 15 वीं किस्त का लाभ भी मिलने वाला है. इसको लेकर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि नवंबर या उससे पहले कभी भी किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
अभी तक सरकार की तरफ से अगली किस्त कब जारी की जाएगी, इसकी आधिकारिक डेट को लेकर किसी प्रकार का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. यदि आप भी इस योजना से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप pmkisan.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!