नई दिल्ली | पिछले काफी समय से कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के मेंबर्स अपने अकाउंट में ब्याज के पैसे आने का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी इन्हीं सदस्यों की लिस्ट में है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीज की तरफ से फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 8.25% की ब्याज को मंजूरी दी गई थी. वैसे, अभी तक वित्त मंत्रालय की तरफ से इस पर किसी प्रकार कोई भी औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
EPFO ब्याज को लेकर बड़ी खबर आई सामने
अब खबरें सामने आ रही है कि अगले महीने में इस काम को पूरा किया जा सकता है, जिसके बाद आपके अकाउंट में भी ब्याज के पैसे आ जाएंगे. आपके खाते में ब्याज का पैसा आएगा या नहीं, आप इसे घर बैठे ही काफी आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. आपके अकाउंट में EPFO ब्याज का पैसा आया है या नहीं, इसे अपनी पासबुक से आप आसानी से पता कर सकते हैं.
इस प्रकार चैक करें ब्याज का पैसा
अगर आप हर रोज अपनी पासबुक को चेक करेंगे, तो आपको पता लग जाएगा कि पैसे आपके अकाउंट में आए है या नहीं. आप अपने पासबुक को SMS मिस कॉल और इपीएफ पोर्टल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर इपीएफ अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है, तो आप मिस्ड- कॉल सेवा का भी लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. वही, SMS सेवा का लाभ लेने के लिए आपको 7738299899 नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!