नई दिल्ली | यदि आप भी किसान है और पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से समय- समय पर किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इनमें से एक योजना “पीएम सम्मान निधि योजना” है. कई सालों से किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना के जरिए किसानों को 6000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. बता दे यह राशि एक साथ नाम मिलाकर 3 किस्तों में मिलती है.
कब जारी की जाएगी 15वीं किस्त
मोदी सरकार की तरफ से चलाई जा रही “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की अब तक 14 किस्त जारी हो चुकी है. अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 15 वी किस्त को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि नवंबर महीने में यह किस्त जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इस प्रकार लिस्ट में चेक करे अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को पीएम pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, उसको सेलेक्ट करें.
- सिलेक्ट करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करना है.
- अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू से राज्य,जिला, उप जिला, ब्लाक या गांव आदि को सेलेक्ट करना है.
- लास्ट में आपको स्टेटस जानने के लिए गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है.