नई दिल्ली | फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि काफी नजदीक है. 31 जुलाई को ITR फाइल करने की आखिरी तारीख है, लेकिन इस बीच आयकर विभाग की तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये तीन करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.
जल्द से जल्द फाइल करे ITR
आयकर विभाग की तरफ से एक ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि ”एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 25 जुलाई, 2022 तक 3 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. वहीं, अगर किसी ने अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें क्योंकि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है.”
पिछले साल 5.89 करोड़ आईटीआर हुए थे दाखिल
विभाग ने यह भी जानकारी दी कि ”फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 20 जुलाई तक 2.3 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गए थे. वहीं पिछले साल की बात करें तो बढ़ाई गई तारीख के साथ 31 दिसंबर, 2021 तक कुल 5.89 करोड़ आईटीआर भरे गए थे. वहीं, विभाग से यह भी सूचना मिली है कि इस बार सरकार 31 जुलाई से आगे ITR भरने की तारीख़ नहीं बढ़ाएगी. इसलिए अगर आपको आपके दफ्तर से फॉर्म -16 (Form -16) मिल चुका है तो बिना देरी किए इसे भर लें.
ITR भरने की अंतिम तारीख
- पर्सनल HUF के लिए आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2022 है.
- जिन लोगों को ऑडिट की जरूरत होती है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 है.
- जिन लोगों का बिजनेस है और जिसमें टीपी रिपोर्ट की जरूरत होती है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर, 2022 है.