नई दिल्ली | अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है. अब देशभर से श्रद्धालु राममंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं. ऐसे में दिल्ली के रामभक्तो को भगवान श्रीराम के दर्शन करवाने का बीड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उठाया है. बता दे कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 21 हजार लोगों को अगले कुछ सप्ताह में अयोध्या लेकर जाएगी.
ये रहेगा शेड्यूल
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि पहला जत्था 5 फरवरी को चांदनी चौक से डेढ़ हजार श्रद्धालुओं के साथ रवाना होगा. इसके ठीक अगले दिन 6 फरवरी को केशवपुरम से दूसरा जत्था रामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए रवानगी करेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा क्षेत्र से श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाएगी.
प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि बीजेपी पहले चरण में 21 हजार लोगों को ट्रेन के जरिए अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी. बता दें कि इसी साल देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना के तहत रामलला दर्शन के लिए अतिरिक्त जत्था अयोध्या भेजने की योजना बनाई है. ठीक उसी तर्ज पर वोटबैंक साधने की कोशिश करते हुए दिल्ली बीजेपी ने भी कई आउटरीच कार्यक्रमों की योजना बनाई है.
दोनों पार्टियों में होगी कांटे की टक्कर
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तहत, दिल्ली की सातों सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछले दो आम चुनावों में बीजेपी ने सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन के तहत मिलकर चुनावी रण में उतर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!