DDA फ्लैट के लिए सोमवार से शुरु होगी बुकिंग, बिल्कुल सस्ते दामों में मिल रहे फ्लैट; जानिए बुक करने की प्रक्रिया

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की योजना पहले आओ पहले पाओ आवास योजना के चौधे चरण के फ्लैटों की बुकिंग कल यानी सोमवार 12 बजे से शुरु होने जा रही है. दरअसल, डीडीए ने 30 जून की शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू की थी. अनुमान के मुताबिक, अभी तक 5,500 से ज्यादा कस्टमर योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं.

Flats

बता दें नरेला स्थित 923 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, लोकनायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में कुल 4460 एलआईजी फ्लैट, नरेला और द्वारका में 199 एमआईजी फ्लैट और जसोला में 41 एचआईजी फ्लैट पंजीकरण के बाद सोमवार से योजनांतर्गत बुक किए जाएंगे. उम्मीद है डीडीए जल्द इन फ्लैटों को लोगों के हाथों में सौंपेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ऐसे करें बुकिंग

अगर आप ने योजनांतर्गत पंजीकरण कर दिया है तो सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद डीडीए की ऑफिसियल वेबसाइट eservices.dda.org.in पर फ्लैट बुकिंग के लिए एक विंडो खुलेगी. आप इस बेवसाइट पर जाकर अपने लिए बढ़िया से फ्लैट बुक कर सकते हैं. अगर आप ने योजना के लिए पंजीकरण नहीं किया है तो आप इसमें प्लैट बुक नहीं कर सकते हैं. इसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के लिए लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से फ्लैट चूज करना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

लाल निशान से करें प्लैट को ब्लॉक

इसके बाद, इसी वेबसाइट पर बुकिंग विंडो में लाल निशान के साथ एक ऑप्शन दिखाई देगा. जिसके तहत, उस फ्लैट को अगले 15 मिनट के लिए डीडीए द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उस फ्लैट को न चुन ले. फ्लैट का चयन करने के बाद पेमेंट गेटवे खुल जाएगा, जिस पर आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं.

ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के लिए निर्धारित बुकिंग शुल्क जमा करना होगा. बुकिंग शुल्क जमा करने के लिए डीडीए द्वारा 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जिस समयांतर्गत आप फ्लैट की पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं. अगर आप 15 मिनट के अंतर्गत फ्लैट का बुकिंग शुल्क जमा नहीं कार पाए हैं तो ब्लॉक किया गया फ्लैट डीडीए प्रशासन द्वारा वापिस आम लोगों के लिए फिर खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

फ्लैट बुक करने की फीस

  • ईडब्लूएस के लिए 50000 रुपये
  • एलआईजी फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये
  • एमआईजी फ्लैट के लिए 4 लाख रुपये
  • एचआईजी प्लैट के लिए 10 लाख रुपये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit