नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से पानी की लाइन को जोड़ने के कारण 29 और 30 जनवरी को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बता दे कि दिल्ली में केवल पार्क और आसपास के इलाकों में 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 30 जनवरी सुबह 2 बजे तक 16 घंटे के लिए जलापूर्ति बंद रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि केवल पार्क के सामने अरिहंत मार्ग पर DMRC द्वारा 1100 मिमि व्यास की जल लाइन के इंटर कनेक्शन के कारण 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 30 जनवरी को सुबह 2 बजे तक 16 घंटे के लिए शट-डाउन रहेगा.
ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पहले ही अपनी जरूरत के अनुसार पानी का भंडारण कर ले. हालांकि, जल बोर्ड का कहना है कि लोगों के अनुरोध पर पानी के टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कई बार मरम्मत कार्यों के चलते तो कभी यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के चलते जलापूर्ति में बाधाएं देखने को मिल रही है.
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि जिन इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें केवल पार्क, आदर्श नगर, मजलिस पार्क, इंदिरा नगर, मूलचंद कालोनी, आजादपुर गांव, एमसीडी कालोनी, आजादपुर, सुरज नगर, रामेश्वर नगर, माडल टाउन के कुछ हिस्से, पंचवटी और मलिकपुर गांव शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!