भारत में बनाई जाएगी बुलेट ट्रेन, इस टेक्नोलॉजी का लिया जाएगा सहारा; यहाँ पढ़ें ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली | विदेश से महंगी बुलेट ट्रेन न खरीदनी पड़े इसके लिए देश में ही बुलेट ट्रेन की तैयारी शुरू हो गई है. भारत में बनी बुलेट ट्रेन की स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होगी. भारत ने स्वदेशी बुलेट ट्रेन पर काम शुरू कर दिया है. बता दें कि इसकी गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होगी. वैसे आईसीएफ स्वदेशी रूप से विकसित वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करता है.

bullet train

300 KM का काम हुआ पूरा

बता दें कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रही बुलेट ट्रेन परियोजना को क्रियान्वित कर रही है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि प्रोजेक्ट का 300 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है. 508 किमी लंबे इस पूरे हिस्से के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जनवरी में ही पूरा हो गया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वंदे भारत के प्लेटफॉर्म पर बनेगी ये ट्रेन

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इसे वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जो पहले से ही 220 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है. मेड इन इंडिया बुलेट ट्रेन के डिजाइन चेन्नई स्थित भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि फ्रेंच टीजीवी और जापानी शिंकानसेन जैसी विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हाई- स्पीड ट्रेनें 250 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलती हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जापान से मिली बुलेट ट्रेन की तकनीक

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए की बुलेट ट्रेनों के लिए भारत जापानी तकनीक पर निर्भर है. मौजूदा समय में अहमदाबाद और मुंबई के बीच ट्रैक बनाया जा रहा है. शिंकानसेन ई- 5 की बुलेट ट्रेन में करीब 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होंगी. जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी मुंबई- अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए लगभग 40 हजार करोड़ का सॉफ्ट लोन प्रदान कर रही है. कुल परियोजना लागत 1.08 लाख करोड़ से अधिक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit