नई दिल्ली | बुर्ज खलीफा के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन भारत में भी एक ऐसी ही इमारत है जो बुर्ज खलीफा से कम नहीं है. इसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यह भारत की सबसे ऊंची इमारत है. इसे बनाने का काम साल 2007 से शुरू किया गया था लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य जारी है. इसका नाम पैलैस रोयाल है. यह मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है.
दरअसल, किसी न किसी वजह से इसके निर्माण कार्य में रुकावट आ गई है. इसलिए इसमें समय लग रहा है. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर और फर्श पूरी तरह से बन चुका है लेकिन इसकी फिनिशिंग में अभी वक्त लग सकता है.
40 करोड़ का सबसे सस्ता फ्लैट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इमारत में कुल 72 मंजिलें हैं. यह एक प्रीमियम आवासीय इमारत है. उसी हिसाब से इसकी कीमत भी तय की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2013 में इस भवन (बिंल्डिंग) में एक फ्लैट की बुकिंग लगभग 27 करोड़ में हो रही थी, मौजूद समय में यहां सबसे सस्ता फ्लैट लगभग 40 करोड़ का मिल रहा है. इस परियोजना को साल 2022 तक ही पूरा हो जाना था लेकिन किसी वजह से अभी बिंल्डिंग पूरी नहीं हो पाई है. बता दें अभी तक इस बिंल्डिंग के निर्माण में 3 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
क्या हैं काम में देरी के कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस बिल्डिंग का काम काफी तेजी से शुरू किया गया था. इसका सबसे ऊपरी तल निर्माण शुरू होने के 5 साल बाद 2012 में बनकर तैयार हुआ लेकिन उसी साल इस इमारत के ख़िलाफ़ कई जनहित याचिकाए दायर की गईं. ये मामला कोर्ट तक पहुंचा और इस बिल्डिंग के नर्माण पर रोक लगा दी गई. कोर्ट में यह मामला जितना बढ़ता गया, इस प्रोजेक्ट की लागत उतनी ही बढ़ती चली गई.
बुर्ज खलीफा को टक्कर देगी यह इमारत
भारत में बनाई जाने वाली यह इमारत एक दिन बुर्ज खलीफा को टक्कर देगी. भारत से लेकर अमेरिका तथा जापान के लोग बुर्ज खलीफा देखने दुबई जाते थे लेकिन अब इस इमारत को भारत देखने के लिए आएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!