केंद्र सरकार का प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला, अब पराली जलाने पर लगेगा दोगुना जुर्माना

नई दिल्ली | हरियाणा और पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में अब किसानों को पराली (Parali) जलाना महंगा पड़ सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैए के बाद अब केंद्र सरकार (Central Govt) ने जुर्माना राशि में बढ़ोतरी कर दी है यानि अब पराली जलाने पर पहले के मुकाबले अधिक जुर्माने का भुगतान करना होगा.

Parali Burning

जुर्माना राशि में बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग संशोधन नियम- 2024 प्रभावी होंगे. इसके तहत, 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को पराली जलाने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 5 हजार रूपए जुर्माना देना होगा. जबकि 2 एकड़ या इससे ज्यादा लेकिन 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को पराली जलाने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 10 हजार रूपए जुर्माना देना होगा. वहीं, 5 एकड़ से ज्यादा भूमि वाले किसानों को पराली जलाने पर 30 हजार रूपए से ज्यादा जुर्माना राशि देनी होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

हरियाणा में इस बार पराली जलाने के मामलों में गिरावट

हालांकि 2023 के मुकाबले हरियाणा में इस बार पराली जलाने के मामलों में 38% तक की कमी सामने आई है. इसके पीछे हरियाणा सरकार की बेहतर नीति का योगदान रहा है. हरियाणा सरकार पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को 1 हजार रूपए प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

किसानों से आह्वान

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का आह्वान किया गया कि वे धान की कटाई के बाद फसल अवशेषों में आग ना लगाएं. आग लगाने से वायु प्रदूषण फैलता है और मिट्टी के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं. किसान अवशेषों को मशीनों की सहायता से मिट्टी में मिलाएं. धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit