नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर कश्मीरी गेट और चन्दगी राम अखाड़े तक जो जाम लगता है, उससे अब आम जनमानस को जरूर राहत मिल जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अब कश्मीरी गेट बस अड्डे में आने- जाने वाली बसों के रूट में परिवर्तन किया जा रहा है. बता दें कि जो बसें बस अड्डे से निकलेंगी उन्हें युधिष्ठिर सेतु के नीचे से होकर बाहरी रिंग रोड पर भेजा जा रहा है.
इसके अलावा, जो बसें अंदर आएंगी, वह युधिष्ठिर सेतु के ऊपर से सीधे प्रवेश कर पाएंगी. बता दें कि मई महीने की शुरुआत से ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा कश्मीरी गेट पर तीन बदलाव का ट्रायल चल रहा है. इसके कारण जाम में पहले के मुकाबले काफी राहत देखने को मिली है.
शास्त्री नगर डिपो के पास बनाया जाएगा यू टर्न
बता दें कि कश्मीरी गेट बस अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 1,500 बसों का आना- जाना होता है, जिस कारण यहां जाम लग जाता है. ट्रैफिक एक्सपर्ट अतुल ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल बसों को युधिष्ठिर सेतु के नीचे से सीधे बाहरी रिंग रोड पर निकाला जा रहा है. इसके अलावा, जो बसें यहां आती है, वह बाहरी रिंग रोड से गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से शास्त्री पार्क स्थित मेट्रो डिपो तक जाएंगी.
यहां पर नया यू टर्न बनाने का काम किया जाएगा. जो बसें यहां आएंगी वह युधिष्ठिर सेतु से कश्मीरी गेट पर बने लूप से बस अड्डे में प्रवेश कर पाएंगी. यह परिवर्तन होने पर बाहरी रिंग रोड पर बसें नहीं जाएंगी, जिस कारण जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल पाएगा. इसी सप्ताह इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा.
बनाए गए 2 नए यू टर्न
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बस अड्डे पर निगमबोध घाट की तरफ से आते समय इस्तेमाल होने वाले यू टर्न को बंद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, सलीमगढ़ बाईपास यू टर्न का इस्तेमाल शाम के समय किया जा रहा है. इसी प्रकार जो यू टर्न कश्मीरी गेट से निगमबोध घाट की तरफ जाने के लिए बनाया गया था, उसे भी बंद कर दिया गया है. इसके बजाए वाहन चालक अब मॉनेस्ट्री से यू टर्न का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!