सैलरी की टेंशन खत्म! इस दीपावली मात्र 154 रुपए/प्रतिदिन की दर पर घर लाएं नई कार, जानें कैसे

ऑटो सेक्टर । अगर आप इस दीपावली पर नई कार घर लाने के इच्छुक हैं , लेकिन कम बजट के चलते आप अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर सिर्फ आपके लिए है. हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप देश की सबसे सस्ती कार को 154 रुपए प्रतिदिन की दर पर खरीद सकते हैं. बता दें कि एक लो- बजट रेंज में नई कार खरीदने के साथ प्लानिंग भी बहुत मायने रखती है. चलिए बताते हैं देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Alto को बेहतर प्लानिंग के जरिए कैसे खरीदा जा सकता है.

car

Maruti Suzuki Alto के बेस वेरिएंट की ऑन रोड़ कीमत

Maruti Suzuki Alto के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,15,000 रुपये है. वहीं, दिल्ली ऑनरोड कीमत में RTO का 15,750 रुपये और इंश्योरेंस का 8,287 रुपया भी जुड़ेगा . यानि इस कार के लिए आपको कुल 3,49,383 रुपये की ऑनरोड कीमत चुकानी होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

डाउनपेमेंट के बाद क्या होगी EMI

अगर आप इस दीपावली पर नई कार घर लाने के इच्छुक हैं , लेकिन कम बजट के चलते आप अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर सिर्फ आपके लिए है. हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप देश की सबसे सस्ती कार को 154 रुपए प्रतिदिन की दर पर खरीद सकते हैं. बता दें कि एक लो- बजट रेंज में नई कार खरीदने के साथ प्लानिंग भी बहुत मायने रखती है. चलिए बताते हैं देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Suzuki Alto को बेहतर प्लानिंग के जरिए कैसे खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

7 साल के लोन पर कितनी देनी होगी EMI

अगर बजट आपके लिए एक बड़ी चुनौती है तो आप इस कार पर 7 साल के लिए लोन करवा सकते हैं.अगर आप SBI के जरिए कार लोन लेते हैं, तो आपको 7.70 से 13.25% का ब्याज देना होगा. ऐसे में अगर आप 7.70 % की ब्याज दर से मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 7 साल का लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 4,622 रुपये की मासिक EMI देनी होगी.

कितना होगा कुल ब्याज

2,99,383 रुपये पर 7.70 % की ब्याज दर से 7 साल का कुल 88,834 ब्याज आएगा।

7 साल के लोन पर कितने रुपए अधिक देने होंगे

अब सवाल यह है कि Maruti Suzuki Alto पर 7 साल का लोन लेने पर आपको कितने रुपये अधिक चुकता करने होंगे तो इसको आप ऐसे समझ सकते हैं,

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

• Alto के बेस वैरिएंट को आपने 3,49,383 रुपये की दिल्ली ऑन-रोड कीमत में खरीदा.
• 50000 रुपये का आपने डाउन पेमेंट दे दिया.
• आपने 2,99,383 रुपये पर 7 साल का लोन लिया.
• आपने 7.70 % की ब्याज दर से लोन लिया.
• 7 साल की अवधि पर कुल 88,834 रुपये का ब्याज आया.
• यानी Maruti Suzuki Alto पर आपको कुल 88,834+ 2,99,383+ 50000= 438,217 रुपये देने पड़े.

प्रतिदिन के हिसाब से कितना आएगा खर्च

अगर 4,622 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज मात्र 154.06 रुपये देना होगा. यानि आप Maruti Suzuki Alto को प्रतिदिन 154.06 रुपये की आसान किस्त पर खरीद सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit