दिल्ली में साल के अंत तक 4 नए पुल और 2 अंडरपास होंगे तैयार, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली ट्रैफिक जाम सिटी के नाम से जानी जाती है. मगर अब राजधानी दिल्ली में विकास कार्य जोरों पर पर है और दिसंबर तक चार नए पुल और दो अंडरपास यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे कई रास्तों पर यातायात सुगम होगा. दिल्ली की लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के बाद यह बात कही.

underpass

24 फ्लाईओवर का चल रहा मरम्मत का कार्य

इस दौरान उन सभी अंडरपास और फ्लाईओवर पर चर्चा की गई जिनका निर्माण और मरम्मत कार्य चल रहा है. आतिशी ने बताया कि फिलहाल करीब 24 फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसे समय से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट की हर माह समीक्षा की जाए. साथ ही, हर माह प्रोजेक्ट के हिसाब से प्रगति रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराएं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दिसंबर तक खोला जाएगा फ्लाईओवर

सरकार का लक्ष्य सभी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम पूरा करने का है जिससे कि लोगों को यातायात में असुविधा न हो. दिसंबर तक यातायात के लिए जिन अंडरपास और फ्लाईओवर को खोला जाना है, उनमें सराय काले खां टी- जंक्शन फ्लाईओवर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के फ्लाईओवर का दोहरीकरण व विस्तार शामिल है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

भैरों मार्ग- रिंग रोड अंडरपास

यह जुलाई तक तैयार हो जाएगा. इसके खुलने पर भैरों मार्ग से रिंग रोड के रास्ते गाजियाबाद, नोएडा और पूर्वी दिल्ली आना- जाना आसान हो जाएगा.

मुकरबा चौक अंडरपास

मुकरबा चौक पर बादली से हैदरपुर जाने की दिशा में अंडरपास बन रहा है. अंडरपास बनने के बाद वाहनों को लगभग 1.5 किमी कम दूरी तय करना पड़ेगी. इससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.

कई प्रोजेक्ट जुलाई में ही पूरे होने की उम्मीद

पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक के पुल: पंजाबी बाग स्थित दोनों सिंगल फ्लाईओवर को डबल किया जा रहा है. दिसंबर तक प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा.

आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर फ्लाईओवर: आनंद विहार आरओबी और अप्सरा बॉर्डर आरओबी के बीच छह लेन फ्लाईओवर बन रहा है. इससे रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार रेड लाइट पर लगने वाले ट्रैफिक जाम खत्म होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

करावल नगर, घोंडा- बृजपुरी जंक्शन पर डबल डेकर फ्लाईओवर: उत्तरी- पूर्वी दिल्ली में यमुना विहार व भजनपुरा के बीच 1.4 किमी लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. निचला डेक पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर होगा जबकि ऊपरी डेक पर मेट्रो लाइन होगी.

सराय काले खां टी- जंक्शन पुल: यह जुलाई तक बनेगा. इससे से टी- जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा. रिंग रोड होते हुए डीएनडी और आश्रम जाने वाले वाहनों को लाभ होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit