दिल्ली को मिला नया मुख्यमंत्री, आज शाम इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति में बड़ी उठा- पटक देखने को मिल रही है. अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई गई है. आम आदमी पार्टी के गठन के बाद दिल्ली में पार्टी की ओर से पहली बार किसी अन्य नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहें हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Atishi Marlena

दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिला

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है. बैठक में सीएम केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. उनके इस प्रस्ताव को सर्व सहमति से स्वीकार कर लिया गया.वहीं, आज शाम को अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे.

इसी हफ्ते ले सकती है शपथ

इसी हफ्ते आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. आतिशी आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में शामिल हैं. उन्हें अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है. मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को शिक्षा मंत्रालय समेत कई बड़ी जिम्मेदारी दी गईं थी. वो दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

तीसरी महिला मुख्यमंत्री

दिल्ली की राजनीति के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब किसी महिला को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है. इससे पहले बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित दिल्ली में मुख्यमंत्री के पद पर रह चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit