ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ा अपडेट, अब DL से मिल जाएगी पूरी हिस्ट्री

नई दिल्ली | यदि आप भी कार और बाइक चलाते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. यातायात नियमों को बार-बार तोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान करना अब काफी आसान होने वाला है. ड्राइविंग लाइसेंस में हर बार कटने वाले चालान का रिकॉर्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. पुलिस और परिवहन विभाग सहित जांच एजेंसियों की टीम डीएल को स्वाइप मशीन में डालकर स्कैन करके चालक के अभियोग की जानकारी पल भर में हासिल कर पाएगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

driving liceense

होगी कार्रवाई

इससे अधिकारियों को आसानी से पता चल जाएगा कि चालक ने यातायात के नियमों का कितनी बार उल्लंघन किया है. इसी के आधार पर चालक के साथ कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उनका डीएल(ड्राइविंग लाइसेंस) निरस्त भी किया जा सकता है. नए साल की शुरुआत से इसे लागू कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग ने डीएल में पहले ही माइक्रोचिप लगा दी है. माइक्रोचिप में चालक का पूरा रिकॉर्ड रहता है. अब डीएल की इस चिप में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालक पर की जाने वाली कार्रवाई भी दर्ज होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

स्वाइप मशीन पर आ जाएगी जानकारी

वाहन का चालान करते समय संबंधित अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस को स्वाइप मशीन में डालेगा, इससे उसका पूरा डाटा पल भर में उसके सामने आ जाएगा कि कितने बार अभी तक चालान कटा है. पुलिस और परिवहन विभाग के कंप्यूटर में वाहनों पर की जाने वाली कार्रवाई का पूरा रिकॉर्ड रहता है.

वाहन का नंबर डालते ही कंप्यूटर से यह पता चल जाता है कि अभी तक इस वाहन का कितनी बार चालान हुआ है. चालान का भुगतान किया जा चुका है या नहीं. यह पता नहीं लगता कि जिस समय चालान हुआ था, उस समय वाहन का चालक कौन था अर्थात् कौन वाहन चला रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit