Career Tips: कॉमर्स विषय से 12वीं करने के बाद करें यह कोर्स, करियर होगा सेट; लाखों में मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली, Career Tips | 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यही आती है कि वह कौन सा कोर्स चुने. हर विद्यार्थी चाहता है कि वह ऐसे क्षेत्र में जाए, जिसमें उसे अपनी रुचि के अनुसार नौकरी मिले और सैलरी पैकेज भी अच्छा हो. अगर आपने भी हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई की है, तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए विभिन्न कोर्सज से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से आप अपने लिए बेहतरीन कोर्स चुन सकते हैं और अपना करियर सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Career Tips 1

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)

चार्टेड अकाउंटेंट को सीए कहा जाता है. सीए बनने के लिए आपका कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास होना आवश्यक होता है. सीए बनने के लिए स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करनी होती है क्योंकि इसके लिए आपको कई एग्जाम देने होते है. सीए का काम ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण, टैक्स, काम का लेखा जोखा, वित्तीय सलाह आदि देना होता है. सीए बनने के लिए आपको 12वीं के बाद 4 साल का वक़्त लगता है. सीए बनने के बाद कुछ सालों में आपको लाखों में सैलरी मिलती है.

कंपनी सेक्रेटरी (CS)

सीए क़े जैसे ही सीएस बनने के लिए आपको काफ़ी मुश्किल परीक्षा देनी होती है. ऐसे में कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आपको बहुत अच्छी तरह से तैयारी करनी होती है. कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद भी आपका करियर अच्छी तरह सेट हो जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

बीबीए 3 साल का स्नातक स्तरीय कोर्स है जिसके तहत बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करवाई जाती है. इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में आसानी से जॉब मिल जाती है. जैसे- जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है उसी के साथ- साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

और भी कई ऑप्शन

बहुत से ऐसे विकल्प है जिन्हें 12वीं कॉमर्स विषय से करने वाले विद्यार्थी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA), सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर आदि जैसे पाठ्यक्रमों में भी दाखिला ले सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में आसानी से अच्छे पैकेज पर जॉब मिल जाएगी. इन सबके साथ ही आप 12वीं के बाद बैंकिंग सेक्टर में निकलने वाली ऐसी सरकारी नौकरियों की तैयारी भी कर सकते हैं, जिसमें कॉमर्स विषय से 12वीं पास योग्यता रखी गई हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit