Career Tips: 12वीं के बाद करें यह शॉर्ट टर्म कोर्स, मिलेगी शानदार नौकरी

नई दिल्ली, Career Tips | इन दिनों बेरोजगारी काफी बढ़ चुकी है. हर युवा चाहता है कि उसे जल्दी- से- जल्दी कोई नौकरी (Job) मिले. कई बार तो विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश करने लगते हैं. ऐसे में आज हम इसी बारे में बात कर रहे हैं कि आप 12वीं कक्षा के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं, जो कम समय में पूरा हो जाता है. इसके बाद, आपको अच्छी नौकरी भी मिल जाती है. अगर आपको भी जॉब की टेंशन है, तो आप फुल डिग्री कोर्स की जगह शॉर्ट टर्म कोर्स को चुन कर अपना करियर बना सकते हैं.

Girls

फुल डिग्री कोर्स की अपेक्षा होते हैं कम खर्चीले

शॉर्ट टर्म कोर्स कई प्रकार के होते हैं. इनका समय 2 महीने से लेकर 2 साल तक का हो सकता हैं. आमतौर पर ये कोर्स फुल डिग्री की अपेक्षा कम खर्चीले होते हैं. इन कोर्सज को करके कैंडिडेट प्राइवेट सेक्टर में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं. इन शॉर्ट टर्म कोर्स की स्पेशल बात यह है कि आप इसे रेगुलर कोर्स के साथ- साथ भी कर सकते हैं. आइए कुछ ऐसे ही शानदार शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वेब डिजाइनिंग कोर्स

12वीं के बाद करियर बनाने क़े लिए वेब डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है. इस कोर्स की अवधि कुछ महीनों से लेकर 1 साल तक की भी हो सकती है. मार्केट में वेब डिजाइनरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. आज के डिजिटल दौर में इसकी डिमांड और बढ़ सकती है. ऐसे में आप अगर इंटरेस्टेड हैं, तो इस कोर्स को कर सकते है. एक वेब डिजाइनर का काम वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना होता है. यह कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग करके भी लाखों में पैसा कमा सकते है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

योगा टीचर

12वीं के बाद योगा इंस्ट्रक्टर बनने का ऑप्शन भी एक अच्छा विकल्प है. कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जो योगा में कोर्सेज कराते हैं. यहां तक कि भारत सरकार का आयुष मंत्रालय भी योग शिक्षकों के प्रशिक्षण और प्रमाणन के लिए कई कार्यक्रम पेश करता रहता है. इन पाठ्यक्रमों को सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त हैं. ये कंप्लीट करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है. इस सर्टिफिकेट को हासिल करके आप स्कूल में योगा टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड काफ़ी ज्यादा है. आप इस फील्ड में करियर बनाने के लिए इससे जुड़े सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए फुल टाइम कोर्स में एमबीए करने का ऑप्शन भी उपलब्ध है. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में 6 महीने से लेकर 1 साल तक के वक़्त में किया जा सकता है. इस कोर्स के बाद आप स्वयं का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट कंपनी में अच्छी नौकरी भी कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit