यूट्यूबर एल्विश यादव पर फिर से 4 धाराओं में केस दर्ज, विवादों से पुराना नाता; देखे वायरल विडियो

नई दिल्ली | यूट्यूबर एल्विश यादव पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि पहले एल्विश यादव ने उन्हें मारा और फिर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद, हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Elvish Yadav

ये था पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपने साथियों के साथ सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के पास जाते हैं. इस वीडियो में एल्विश मैक्सटर्न को आकर बैठने के लिए कहता है. इसपर एल्विश यादव कहते हैं कि मैं हाथ मिलाने नहीं आया हूं. इसके बाद, एल्विश यादव और उसके साथी सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर देते है. मारपीट में एल्विश की टी-शर्ट भी फट जाती है. अंत में एल्विश ने कहा कि अब वीडियो बना और सॉरी बोल. तब मैक्सटर्न सॉरी बोलने से मना कर देता है.

पहले भी एल्विश आया था विवादों में

इससे पहले एल्विश तब तक चर्चा में आए थे, जब उनपर सांप का जहर बेचने का आरोप लगा था. यह मामला भी खूब उछला था. इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. केवल आरोप सामने आए थे. बता दें कि इल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता भी रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit