नई दिल्ली | अभी तक आपने क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए किसी दुकान या शोरूम पर पेमेंट की होगी. लेकिन अब आप कैश निकालने के लिए एटीएम की जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स को उनके मोबाइल पर भी यह सुविधा दी जाएगी, जिसके बाद वह अपने क्यूआर कोड से स्कैन कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने इसके बारे(upi app to withdraw cash) में जानकारी देते हुए बताया था कि वो बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है. ऐसे में अब NCR Corporation, जो बैंक को सॉफ्टवेयर से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराता है. उसने एटीएम मशीनों को यूपीआई से इनेबल करना चालू कर दिया है. मतलब कि अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब आप एटीएम कार्ड के बगैर एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.
डेबिट कार्ड की जरूरत खत्म
आपको एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत होती है तो एटीएम कार्ड साथ में रखना जरूरी होता है. बगैर डेबिट कार्ड और पिन कोड आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन अब आपको इसके लिए अपने मोबाइल फोन को साथ रखना होगा. आप (दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट) जैसी जगहों पर पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही एटीएम से पैसे निकालने के लिए करना होगा.
क्या है तरीका
आपको सबसे पहले एटीएम मशीन पहुंचकर विड्रॉल कैश के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको एटीएम मशीन स्क्रीन पर यूपीआई ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर (QR) कोड नजर आएगा. इसके बाद आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा.इसके बाद आप अपनी राशि भर कर (5000 रुपये- अधिकतम) UPI पिन डालें. इसके बाद आप मशीन से पैसे निकाल सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!