नई दिल्ली | AIIMS में भुगतान को लेकर लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर एम्स में इलाज के लिए कैशलेस भुगतान के लिए SBI के सहयोग से स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है. इसका नाम ‘SBI AIIMS SMART CARD’ दिया गया है. इससे लोगों को काफी लाभ और समय भी बचेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास और बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में इसे जारी किया है. साथ ही, एम्स के मातृ एवं शिशु ब्लॉक में भी इसका प्रयोग शुरू कर दिया गया है. अब मरीज इस स्मार्ट कार्ड के जरिए एम्स में इलाज की फीस का कैशलेस भुगतान कर सकेंगे. एम्स ने हाल ही में एक आदेश जारी कर कहा था कि अप्रैल तक एम्स में इलाज की फीस सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही भरी जाएगी, नगद नहीं लिया जाएगा.
विभिन्न चरणों में शुरू होगी सुविधा
एम्स के मीडिया प्रभाग की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने कहा कि इस स्मार्ट कार्ड के माध्यम से इलाज शुल्क भुगतान की सुविधा एम्स के मुख्य अस्पताल और विभिन्न केंद्रों में विभिन्न चरणों में शुरू की जाएगी. इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, इस पहल से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा. पहले चरण में इसे 12 दिसंबर को संस्थान के कर्मचारी कैफेटेरिया में लागू किया गया था.
मरीजों को नि:शुल्क जारी होगा कार्ड
दूसरे चरण में सबसे पहले मातृ एवं शिशु ब्लॉक में मरीजों की जांच शुरू की गई. इसे जल्द ही एम्स के मुख्य अस्पताल और अन्य केंद्रों पर भी लागू किया जाएगा. यह कार्ड एम्स में भर्ती सभी मरीजों को नि:शुल्क जारी किया जाएगा. मरीज से कोई सुरक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह स्मार्ट कार्ड अस्पताल के यूएचआईडी और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर से जुड़ा होगा.
कार्ड की मुख्य बातें
- कार्ड अस्पताल के भूतल, मातृ एवं शिशु ब्लॉक और स्टाफ कैफेटेरिया से एकत्र किए जा सकते हैं.
- अधिकृत काउंटर से स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए मरीज को अपना यूएचआईडी नंबर देना होगा.
- कार्ड को सक्रिय करने के लिए यूएचआईडी के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.
- ओटीपी डालने पर कार्ड सक्रिय हो जाएगा.
- अब आप पैसे टॉप अप कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं.
- स्मार्ट कार्ड को नकद, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से टॉप अप किया जा सकता है.
- मरीज़ या उनके रिश्तेदार कहीं से भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करके कार्ड को टॉप अप कर सकते हैं.