नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में छाए पूर्व में जम्मू- कश्मीर के गवर्नर रहें सत्यपाल मलिक को केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सीबीआई का नोटिस मिला है और वह कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण चाहती है. पूर्व गवर्नर ने कहा है कि सीबीआई जम्मू- कश्मीर में हुए बीमा घोटाले के बारे में कुछ पूछना चाहती है.
मलिक ने कहा कि सीबीआई इस मामले को लेकर कुछ स्पष्टीकरण चाहती है और इसके लिए उन्हें अकबर रोड़ स्थित गेस्ट हाउस बुलाया गया है. फिलहाल मेरा व्यस्त शेड्यूल है और मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल तक की तारीख दी है, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.
क्या है मामला
सीबीआई ने जिस मामले में पूछताछ को लेकर सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी किया है वह जम्मू कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और ये आरोप भी तत्कालीन जम्मू कश्मीर गवर्नर सत्यपाल मलिक ने जड़े थे. ये प्रोजेक्ट 2200 करोड़ रुपए का है और इस मामले में दो FIR दर्ज की जा चुकी है.
पुलवामा हमले को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान
हाल ही में, सत्यपाल मलिक उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था कि पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें चुप रहने को कहा था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें एक ढाबे से फोन किया था और कहा था कि वह इस मामले पर चुप्पी बनाए रखें. मलिक ने यह भी दावा किया है कि पीएम के साथ- साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी उन्हें चुप रहने को कहा था.
पूर्व गवर्नर ने यह भी कहा था कि बीजेपी नेता राम माधव उनसे मिलने आए थे और उन्होंने अंबानी से जुड़ी फाइल को लेकर जानकारी मांगी थी. हालांकि, पूर्व गवर्नर की इस टिप्पणी पर राम माधव पहले ही आपत्ति जता चुके हैं लेकिन मलिक ने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!