सपनों के आशियाने पर महंगाई की मार, इतने रुपए तक बढ़ सकते है सीमेंट के दाम

नई दिल्ली | अगर आप अपने सपनों का आशियाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं और उसके लिए एक निश्चित अनुमान राशि लेकर चल रहे हैं तो आप रुक जाइए. बता दें कि आपका यह अनुमान गड़बड़ाने वाला है क्योंकि सीमेंट के दाम में अच्छी- खासी बढ़ोतरी होने वाली है.

cement

जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सीमेंट के दाम 5-10 रुपए नहीं बल्कि सीधा 25-50 रुपए प्रति बोरी बढ़ने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो घर बनाने में आपको और ज्यादा खर्च वहन करना पड़ सकता है क्योंकि चिनाई से लेकर टाइल्स तक और ढलाई से लेकर पलस्तर तक हर जगह सीमेंट इस्तेमाल की जाती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CRISIL द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से सीमेंट की कीमत में उछाल जारी है. बता दें कि पिछले एक साल में सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 390 रुपए तक बढ़ चुकी है, बावजूद इसके कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी हैं और अब 25-50 रुपए प्रति बोरी दाम बढने की खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सीमेंट के दाम बढ़ने के पीछे दो प्रमुख वजह है, पहला कच्चा तेल और दूसरा कोयला. मार्च में कच्चे तेल का भाव औसतन 115 डॉलर प्रति बैरल था वहीं दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कोयले के दाम बढ़े है. घरेलू स्तर पर डिमांड बढ़ने की वजह से इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया ने कोयले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस तरह Power और Fuel दोनों के भाव बढ़ने से सीमेंट के दाम में वृद्धि हो रही है. डीजल का भाव बढ़ने से सीमेंट की ढुलाई महंगी हो गई है जिसका असर सीमेंट के दाम पर देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

CRISIL रिसर्च के निदेशक हेतल गांधी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 के शुरुआती चार महीनों में सीमेंट के दाम 20% तक बढ़े हैं. लेकिन अगले छह महीनों में सीमेंट की मांग में कमी आएगी क्योंकि बेमौसमी बारिश, मिट्टी की कमी और लेबर की बढ़ती डिमांड इसे प्रभावित करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit