नई दिल्ली | दिवाली से ठीक पहले करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt) को केंद्र सरकार द्वारा बंपर तोहफा दिया गया था. सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 50% से बढ़कर 53% कर दिया गया था. यह इजाफा 1 जुलाई 2024 से लागू हुआ था, इस प्रकार से देखा जाए तो कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा और बाकी भत्ते भी दिए जाएंगे.
बाकी भत्तों में भी होती है बढ़ोतरी
जब किसी सरकारी कर्मचारी का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के 50% से ज्यादा हो जाता है, तो बाकी प्रमुख भत्तों में भी बदलाव हो जाता है. नए नियमों के तहत, खर्चो को एडजस्ट किया जाता है. इससे कर्मचारियों को बाकी रियायतें मिलती है. सरकार द्वारा जब महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 53% कर दिया गया. उसके बाद, बाकी भत्तों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे पहले जनवरी 2024 में सरकार द्वारा DA और DR में 4% की बढ़ोतरी की गई थी. यह बढ़कर 50% तक हो गया, जिससे बाकी 13 प्रमुख भत्तों में भी 25% की बढ़ोतरी हुई.
ड्रेस एलाउंस और नर्सिंग अलाउंस में भी हुई बढ़ोतरी
हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 50% DA बढ़ोतरी के बाद अन्य भत्तों में होने वाली बढ़ोतरी के तहत पात्र कर्मचारियों के ड्रेस एलाउंस और नर्सिंग अलाउंस में भी 25% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. दोनों भत्तों में बढ़ोतरी का फायदा केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों के साथ एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और जेआईपीएमईआर पांडिचेरी जैसे गवर्नमेंट समर्थन प्राप्त निकायों पर लागू माना जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!