अंगदान करने पर अब केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की छुट्टी, 25 अप्रैल से लागू हुआ नया नियम

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार अंगदान करने वाले कर्मचारियों के लिए नया नियम लेकर आई है. अगर कोई सरकारी कर्मचारी अंगदान करता है तो नए नियम के तहत, अब उसे 42 दिनों का अवकाश दिया जाएगा. इस आदेश को 25 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि अंगदान करना एक बड़ी सर्जरी होती है, जिसमें ठीक होने में लंबा समय लगता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

hospital 2

लंबी होती है प्रकिया

इसमें अस्पताल में भर्ती होने से लेकर आराम और इलाज की एक लंबी प्रक्रिया होती है. ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच अंगदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह नई पहल शुरू की गई है. इस पहल से समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अन्य लोग भी इससे प्रभावित होकर अंगदान में अपनी आहुति देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पर्सनल और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (DOPT) ने कहा है कि अंगदान करने के ऐसे मामलों में कर्मचारियों को 42 दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा. ये विशेष छुट्टियां केन्द्रीय कर्मचारियों को देने की पेशकश की गई है. हालांकि, वर्तमान समय में नियम कहता है कि किसी एक कैलेंडर वर्ष में अधिकतम 30 दिन की स्पेशल आकस्मिक छुट्टियों के रूप में स्वीकृत किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

किसे मिलेगी ये छुट्टियां

DOPT की ओर से जारी मेमोरंडम में बताया गया है कि 42 दिन की छुट्टी नियम 1972 के नियम- 2 के संदर्भ में भारत संघ के सिविल सेवाओं और अन्य पदों पर नियुक्त सरकारी कर्मचारियों पर लागू है. इसका मतलब है कि रेल कर्मियों, अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों, कैजुअल या संविधा कर्मचारियों आदि को इन छुट्टियों का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit