केन्द्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जानें कितना बढ़ेगा DA और DR

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से शुरू होने वाली अवधि के लिए सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में जल्द ही 3 से 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं. मार्च 2023 में रिटेल इंफ्लेशन RBI की 6 % की ऊपरी सीमा से घटकर 5.66 % तक रह गई है, लेकिन अब भी यह रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से दूर है, इसलिए मुद्रास्फीति बनी हुई है. बता दें कि बढ़ती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA-DR का लाभ देती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Rupees Money

इससे पहले पिछले महीने ही केन्द्र सरकार द्वारा DA में 4% की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था जो 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 38% से बढ़कर 42% हो गया है. उससे पहले सितंबर 2022 में भी DA में 4% का इजाफा हुआ था जो जुलाई 2022 से प्रभावी हो गया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सैलरी और पेंशन में होगा इजाफा

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अब सातवें वेतन आयोग के लिए DA में 3-4% और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की संख्या का आंकड़ा क्रमशः 47.58 लाख और 69.76 लाख है. श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत लेबर ब्यूरो की ओर से जारी CPI- IW डेटा के अनुसार सरकार महंगाई भत्ते की दर निर्धारित करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

हर साल जनवरी-जुलाई में होता संशोधन

साल में दो बार DA- DR में संशोधन किया जाता है. मंहगाई भत्ता यानि DA कर्मचारियों को दिया जाता है जबकि महंगाई राहत यानि DR का लाभ पेंशनर्स को मिलता है. कर्मचारियों को DA उनके मूल वेतन के आधार पर दिया जाता है जबकि DR मूल पेंशन के आधार पर दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit