किसानों को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब 3 लाख रुपए तक के लोन पर मिलेगी छूट

नई दिल्ली, Kisan Credit Card | क्रेंद्र सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. जी हां, केंद्रीय कैबिनेट ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर 3 लाख रुपए तक के लोन पर छूट देने की मंजूरी दे दी है. इसी के साथ, सरकार ने इस योजना की क्रेडिट गारंटी को भी बढ़ाकर 4.5 से 5 करोड़ रुपए कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, ”इस योजना का लाभ अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग उठा चुके हैं.”

Kisan Fasal

गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर खेती-किसानी के लिए 7 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन मिलता है, लेकिन अगर इस लोन को समय पर लौटा दिया जाता है तो इसमें 3 प्रतिशत और छूट भी दी जाती है. इस योजना के तहत किसान 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

क्रेडिट गारंटी को भी बढ़ाया

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के खर्च को बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपए से 5 लाख करोड़ रुपए कर दिया है. इसी के साथ जो शेष राशि बचेगी इसे हॉस्पिटैलिटी और संबंधित क्षेत्रों में उद्यमों के लिए रखा जाएगा. इस मामले में सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि हॉस्पिटैलिटी और उससे जुड़े क्षेत्रों में महामारी के कारण गंभीर व्यवधानों से राशि में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि, ईसीएलजीएस के तहत 5 अगस्त 2022 तक लगभग 3.67 लाख करोड़ रुपए के ऋण को स्वीकार किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

किसे दिया जाता है ये लोन

बता दें कि, यह लोन किसानों को 7% प्रति वर्ष की दर से कृषि और उससे जुड़े चीजों की आवश्यरता को पूरा करने के लिए दिया जाता है. पहले यह लोन केवल खेती-किसानी करने वालों को ही दिया जाता था, लेकिन अब इसमें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन जैसे बिजनेस करने वाले लोगों को भी शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कृषि में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

सरकार के इस फैसले के बाद इसका लाभ करोड़ों लोग उठा रहे हैं. इसके उपयोग से किसान को बहुत लाभ मिला है और वह अपनी खेती-किसानी को और भी बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस कृषि क्षेत्र में आगे रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit