नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार ने नवरात्रों और त्योहारी सीजन पर केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में महंगाई भत्ता (DA) में 4% की महत्वपूर्ण बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद DA 42% से बढ़कर 46% हो गया है. इस निर्णय से उनके मासिक भत्ते में वृद्धि होगी, जिसका उद्देश्य उन्हें जीवन यापन की बढ़ती लागत से निपटने में मदद करना है.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के फैसले को त्योहारों से पहले सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. बुधवार यानी आज 18 अक्टूबर को कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया गया है. इसका फायदा 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा.
नई दरों के हिसाब से वेतन का भुगतान
केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारकों को अब महंगाई भत्ते की नई दरों से भुगतान किया जाएगा. अक्तूबर के वेतन के साथ ही नई दरों के हिसाब से ही वेतन का भुगतान होगा. इसमें जुलाई, अगस्त, सितंबर का एरियर भी शामिल होगा. साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है.
Cabinet approves 4 pc hike in DA for central government employees
Read @ANI Story | https://t.co/JwnQbl3occ#AnuragThakur #CabinetBriefing #DearnessAllowance pic.twitter.com/fhPy4d08k9
— ANI Digital (@ani_digital) October 18, 2023
पेंशनर्स को भी राहत
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा पेंशनधारकों को भी सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए राहत दी है. उनके लिए भी 4% की समान दर से डीआर में बढ़ोतरी की गई हैं और यह बढ़ोतरी भी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. अब पेंशनधारकों को पेंशन के साथ डीआर की नई दरों के आधार पर भुगतान देय होगा. पेंशनर्स के लिए भी महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 46% कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!