नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है. इस बजट में कुछ चीजों पर टैक्स में बढ़ोतरी की गई है तो वही कुछ चीजों पर टैक्स में कटौती की गई है, जिसका फायदा आमजन को मिलेगा. आमजन को इस बजट में किन चीजों पर राहत मिली है और क्या चीजें महंगी हुई है, आइए जानते हैं…
क्या हुआ सस्ता
- इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में उपयोग की जाने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी को माफ कर दिया गया है, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत कम हो जाएगी.
- मोबाइल फोन में उपयोग होने वाली लिथियम बैटरी पर भी सीमा शुल्क को कम कर दिया गया है.
- टेलीविजन पैनल पर आयात शुल्क कम कर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है.
- खिलौने पर लगने वाले सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया है. इससे खिलौने सस्ते होंगे.
- LED TV, कैमरे, मोबाइल फोन सस्ते होंगे.
क्या हुआ महंगा
- इलेक्ट्रिक किचन चिमनी महंगी, तांबा आदि भी महंगे हो गए हैं.
- सोना, चांदी और प्लैटिनम से बनी आयात से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी हो गई है.
- सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक को 16 फीसदी बढ़ाया गया है. इससे सिगरेट महंगी हो जाएगी.
बजट में बड़ी घोषणाएं
- महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान
- दो लाख की बचत पर 7.5% ब्याज मिलेगा.
- सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
- मंथली इनकम प्लान में एक खाताधारक साढ़े 4 लाख की जगह 9 लाख रुपए जमा कर सकेंगे.