कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सैलरी में फिर होगी बंपर बढ़ोतरी, जानें सरकार का नया प्लान

नई दिल्ली । मोदी सरकार नए साल पर केन्द्रीय कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी देने की तैयारी में है. पहले DA, फिर HRA और TA प्रोमोशन मिलने के बाद अब न्यू ईयर पर इन्हें एक बार फिर गिफ्ट मिल सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार वर्ष 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर से इजाफा कर सकतीं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नए साल के मौके पर केन्द्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. फिटमेंट बढ़ने के साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Modi

सरकार कर रही है विचार

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी लंबे समय से डिमांड कर रहे हैं कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाएं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 1 फरवरी 2022 को पेश होने वाले बजट से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर निर्णय लिया जा सकता है.

बजट ड्राफ्ट में किया जा सकता है शामिल

केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. बजट से पहले कैबिनेट की अनुमति के बाद इसे बजट के एक्सपेंडिचर में शामिल किया जा सकता है. लेकिन अगर इसे कैबिनेट की अनुमति मिल जाती है तो इसे बजट ड्राफ्ट में शामिल करने की कोई खास जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

कितनी बढ़ेगी सैलरी

फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी से बढ़ाकर यदि 3.68 फीसदी कर दिया जाता है तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी. यानि अब तक मिलने वाली 18 हजार रुपए सैलरी बढ़कर 26 हजार रुपए हों जाएंगी.

3 गुना फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर जोर

केन्द्र सरकार 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहतीं हैं लेकिन न्यूनतम वेतन को बढ़ाने की पक्षधर नहीं है. सरकार फिटमेंट फैक्टर को तीन गुना बढ़ाने की तैयारी में है . ऐसे में कर्मचारियों की बेसिक पे 18 हजार रुपए से बढ़कर 21 हजार रुपए हों जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit