मोदी सरकार ने PF मेंबर्स को दी बड़ी सौगात, अब 8.25 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने करोड़ों PF खाताधारकों को बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्रालय ने 8.25% के ब्याज को मंजूरी दे दी है. इससे पहले फरवरी महीने में पीएफ संबंधी फैसले लेने वाली समिति सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर का ऐलान कर दिया था. अब मंत्रालय ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले महीने से एक और नए एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे वाहन, फरीदाबाद- दिल्ली के बीच टोल फ्री रहेगा सफर

PF EPF Rupees Modi

बता दें कि डेट और इक्विटी में निवेश से हुई कमाई के आधार पर ईपीएफओ ब्याज दरों की समीक्षा करता है. हर वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही सीबीटी ब्याज दरों की सिफारिश करता है. यह ब्याज दर लगभग तय होती है जिसे केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है. यह भी जरूरी नहीं कि हर बार ब्याज दर में वृद्धि की ही सिफारिश की जाए. यह सिफारिश कोई बदलाव न करने या ब्याज दर घटाने के लिए भी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

ट्वीट कर दी जानकारी

EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है. जिसमें लिखा गया है कि ईपीएफ सदस्य ध्यान दें. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को केंद्र सरकार द्वारा मई 2024 से नोटिफाई कर दिया गया है. केन्द्र सरकार के इस फैसले से लगभग 7 करोड़ पीएफ मैंबर्स लाभान्वित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit