नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से महिला दिवस के मौके पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों मे बदलाव का ऐलान किया गया था. बता दें कि अगली तिमाही यानी कि अप्रैल से जून तक के लिए ब्याज दरों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. छोटी बचत में एनएससी, सुकन्या, PPF जैसी योजनाएं भी शामिल है. आमतौर पर सरकार की तरफ से तिमाही शुरू होने से एक या दो दिन पहले ही ब्याज दरों पर फैसला लिया जाता है, परंतु अबकी बार करीब 3 हफ्ते पहले ही सरकार की तरफ से अगली तिमाही के लिए ब्याज दरों का ऐलान कर दिया गया था.
केंद्र सरकार ने किया ब्याज दरों का ऐलान
वित्त मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्त वर्ष 2024- 25 की पहली तिमाही जो 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को समाप्त होगी, इसके लिए अलग- अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेगी. चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही 1 जनवरी से 31 मार्च 2024 की तय ब्याज दरे भी अगली तिमाही के लिए ही लागू होने वाली है.
इन योजनाओं की ब्याज दरों में किया इजाफा
चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जनवरी- मार्च के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों में 0.2% की वृद्धि की है. इसी वजह से इस योजना के तहत आपको जमा अवधि पर 8% की बजाय 8.2% की दर से ब्याज मिलने वाला है.
मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में यह योजना बेटियों के लिए शुरू की थी. इस योजना के तहत दो बेटियों के लिए 10 साल की उम्र तक आप अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए 3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.10 परसेंट की वृद्धि की गई है, अब आपको 3 साल की सावधि जमा पर 7% की बजाय 7.1% ब्याज दर मिलने वाली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!