धान उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार ने बासमती धान पर MEP में की कटौती

नई दिल्ली | धान उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. केन्द्र सरकार ने बासमती चावल पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) को 1200 अमेरिकी डॉलर प्रति टन से संशोधित कर 950 अमेरिकी डॉलर प्रति टन करने का फैसला लिया है. निर्यात संवर्धन निकाय एपीडा को भेजे एक पत्र केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने यह बात कही हैं.

fotojet 16

बता दें कि केंद्र सरकार ने 27 अगस्त को प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में सफेद गैर-बासमती चावल के संभावित अवैध शिपमेंट को प्रतिबंधित करने के लिए 1,200 अमेरिकी डॉलर प्रति टन से नीचे बासमती चावल के निर्यात की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

हाल ही में खाद्य मंत्रालय ने कहा था कि सरकार फ्लोर प्राइस कम करने की उद्योग की मांग पर विचार कर रही है. सरकार ने इस चिंता के बीच बासमती चावल निर्यात के लिए न्यूनतम मूल्य 1,200 अमेरिकी डॉलर प्रति टन से घटाकर 950 अमेरिकी डॉलर प्रति टन कर दिया है कि ऊंची कीमतें बाहरी शिपमेंट को प्रभावित कर रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit