केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी DA में बढ़ोतरी की सौगात, यह नई अपडेट आई सामने

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन के अवसर पर केन्द्र की मोदी सरकार ने बुधवार के दिन उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी थी. अब उन्हें एलपीजी सिलेंडर पर 100 रूपए की और अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. अब मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं. जल्द ही सरकार साल 2023 की दूसरी छमाही के डीए का ऐलान करने वाली है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

PAISE RUPAY

कब तक हो सकती है घोषणा

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार नवरात्रि के दौरान केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डीए बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है. दरअसल, हर साल का पैटर्न रहा है कि सरकार नवरात्रि के दौरान मीटिंग बुलाकर डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान करती है. इस लिहाज से 15 अक्टूबर के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को कभी भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

वैसे भी देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल किसी भी समय बज सकता है और किसी भी समय शेड्यूल जारी हो सकता है. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार के लिए ये फैसला लेना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

इंतजार में लाखों कर्मचारी

डीए में बढ़ोतरी का केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स जुलाई से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि मंहगाई भत्ता 42% से बढ़ाकर 45% किया जाएगा. अगर बढ़ोतरी होती है तो अक्टूबर के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता आएगा. इसी के साथ जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलने की उम्मीद बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit