नई दिल्ली | मोदी सरकार ने केंद्र कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की राह देखी जा रही थी. वहीं, अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यानि की केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है. कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पिछली बार सरकार ने डीए मार्च में बढ़ाया था, यह 1 जनवरी, 2022 से लागू हुआ था.
डीए का फुल फॉर्म
फुल फॉर्म डीए का महंगाई भत्ता है. डीए से तात्पर्य कंपनी द्वारा श्रमिकों को भुगतान की गई राशि से है. मूल वेतन की एक विशेष राशि श्रमिकों को महंगाई भत्ते के रूप में वितरित की जाती है.
महंगाई भत्ता (डीए) क्या है?
महंगाई भत्ता कर्मचारी के मूल वेतन का एक निश्चित प्रतिशत होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. इसका लाभ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलता है.
हर 6 महीने पर होता है बदलाव
केंद्र सरकार हर 6 महीने में कर्मचारियों के डीए में बदलाव करती हैं. मार्च में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी, यानी इसे 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया था. अब 4% की वृद्धि के बाद यह 38% हो जाएगा. सरकार का महंगाई भत्ता बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इसके अलावा कैबिनेट ने पीएम गरीब कल्याण योजना को 3 महीने और बढ़ाने का फैसला किया है.
डीए के बाद सैलरी में कैसे होगा बदलाव?
इसके लिए नीचे दिए गए फॉर्मूले में अपना वेतन भरें.
(मूल वेतन + ग्रेड वेतन) × डीए% = डीए राशि
सरल भाषा में समझें तो ग्रेड वेतन को मूल वेतन में जोड़ने के बाद उस वेतन में महंगाई भत्ते की दर को गुणा किया जाता है. जो परिणाम आता है उसे महंगाई भत्ता कहा जाता है. अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपये और ग्रेड पे 1000 रुपये है.
दोनों को जोड़ने पर कुल 11 हजार रुपये हो गए. अब महंगाई भत्ते में 38 फीसदी की बढ़ोतरी की बात करें तो यह 4,180 रुपये है. कुल मिलाकर आपकी कुल सैलरी 15,180 रुपये हो गई. पहले 34% DA के हिसाब से आपको 14,740 रुपये सैलरी मिलती थी. अब हर महीने 440 रुपये का मुनाफा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!